कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री प्रेम नगर देहरादून रेशम रिटेल आउटलेट का 7 सितंबर को करेंगे विधिवत उद्घाटन

Share your love

 

कृषि मंत्री और सहकारिता मंत्री प्रेम नगर देहरादून रेशम रिटेल आउटलेट का 7 सितंबर को करेंगे विधिवत उद्घाटन

प्रबंध समिति की बैठक में 10 सेल आउटलेट खोलने का प्रस्ताव हुआ पारित

उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की अध्यक्षता में आज प्रेम नगर सिल्क पार्क में संपन्न हुई बैठक में कुल 10 प्रस्ताव पारित किए गए

जिसमें से पिछली बोर्ड बैठक में अभी तक के समय मैं अध्यक्ष रेशम फेडरेशन की अनुमति से स्थापित किए गए ऋषिकेश रिटेल आउटलेट और सिल्क पार्क प्रेम नगर देहरादून के विस्तारित रिटेल आउटलेट का विधिवत उद्घाटन 7 सितंबर को कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी एवं सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के द्वारा किया जाएगा

इसके साथ ही प्रबंध समिति की बैठक में प्रबंध निदेशक द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में बसंत फसल 2022 में संघ ने अपनी रेशम धागाकरण इकाई हेतु पूरे वर्ष हेतु कच्चा माल खरीद लिया गया है फेडरेशन के कार्यों को व्यवसायिक ढंग से आगे बढ़ाने और एक पूर्ण वैल्यू चैन पर कार्य करने हेतु फेडरेशन के ढांचे का पुनर्गठन का प्रस्ताव पारित किया गया है जिसका अनुमोदन शीघ्र ही निबंधक सहकारी समितियों को प्रेषित किया जाएगा प्रबंध निदेशक द्वारा प्रबंध समिति के सम्मुख इस वित्तीय वर्ष में लगभग 10 सेल आउटलेट खोलने का प्रस्ताव भी रखा गया जिसके माध्यम से स्वयं रेशन द्वारा उत्पादित रेशमी वस्त्रों का विक्रय किया जाएगा जिसमें फेडरेशन की आर्थिकी मजबूत होगी और फेडरेशन रेशम काश्तकारों  को या उत्पादकों को ज्यादा से ज्यादा दरों पर रेशम कोया क्रय करने में सक्षम होगा और राज्य में एक प्रमुख कैश क्रॉप के रूप में रेशम कीट पालन कार्य स्थापित होगा

इसके साथ ही प्रबंध समिति की बैठक राजपुर रोड पर फेडरेशन का चौथा विक्रय केंद्र खोले जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि जो रेशम समितियां विभागीय फर्मो पर फार्म प्रबंधन का कार्य कर रही है उनमें से प्रथम चरण में चार राजकीय रेशम फार्म पर रेशम निदेशालय के सहयोग से कोई अन्य गतिविधि प्रारंभ कराई जाएगी जिसमें दुग्ध उत्पादन इंटर क्रॉपिंग इत्यादि है जिसमें प्राथमिक समितियां सुदृढ़ होंगी एवं उनके सदस्य भी लाभान्वित होंगे।

प्रबंध समिति की बैठक में प्रबंध निदेशक एडी शुक्ल उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बिष्ट,निदेशक श्री धर्मवीर सिंह तोमर,निदेशक श्री सुनील कुमार,निदेशक श्री सत्यपाल,निदेशक श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट,निदेशक श्री बनारसी लाल,निदेशक श्री सत्यपाल,प्रबंधक रेशम फेडरेशन श्री मातबर कंडारी, उपनिदेशक रेशम श्री प्रदीप कुमार, उपस्थित रहे

Uttarakhand Latest News Portal

Section: अंग्रेजी | मनोरंजन | विदेश |  देश | उत्तराखंड | राजनीति | स्पोर्ट्स | ट्रैवल | वीडियो

Latest News: Delhi | Himachal | Haryana | Punjab | Rajasthan | Bihar | Maharashtra | Uttar Pradesh | Madhya Pradesh | Jharkhand | Gujarat | Jammu and Kashmir

LokJan Today is your news, entertainment, music, and fashion website. We provide the latest breaking news and videos straight from Uttarakhand and other parts of India. Uttarakhand leading newspaper and online portal. We share information and breaking news about Dehradun, Nainital, Rishikesh, Haridwar, etc.

Contact us: editor@lokjantoday.com