देहरादून: राजधानी देहरादून में हो रहे कम्यूनिटी सर्विलांस के दौरान आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्क्रीनिग में हो रही दिक्कत को दूर करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून नगर क्षेत्र की आंगनवाड़ी वर्कर्स को थर्मल स्क्रीनिग मशीन भेंट की ।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया आंगनबाड़ी वर्कर्स ने बेहतर काम किया है जिसके परिणाम स्वरूप आज देहरादून में कोरोना की स्थिति कन्ट्रोल में है और पहले चरण की स्क्रीनिग भी समाप्त हो गयी है। दूसरे चरण की स्क्रीनिग के लिए कंटेन्मेंट जोन में आशा , व अन्य पूरे जनपद में आंगनबाड़ी वर्कर्स के द्वारा थर्मल स्क्रीनिग की जाएगी।
वहीं स्क्रीनिग मशीन लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है, पहले हम लोग स्क्रीनिग करते थे उसमे सोशल डिस्टेंसिन का ध्यान रखते हुए सिर्फ जानकारी जुटा कर स्क्रीनिग करते थे। अब थर्मल स्क्रीनिग से सभी का टेम्परेचर चेक करने में सहूलियत होगी।