खराब मौसम के चलते नही उड़ पाया चन्द्रशेखर हर्बोला को ला रहा लेह लद्दाख से आर्मी का चॉपर
Breaking news
हल्द्वानी :-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी का दौरा हुआ रद्द
अपराह्न 1:30 बजे धान मिल डहरिया हल्द्वानी आने वाले थे सीएम धामी,
शहीद लांस नायक चन्द्रशेखर हर्बोला के पार्थिव शरीर को लाने वाला खराब मौसम के चलते नही उड़ पाया लेह लद्दाख से आर्मी का चॉपर
38 वर्ष पूर्व सियाचिन में शहीद लांस नायक चन्द्रशेखर हर्बोला, 19- कुमाऊँ रेजीमेंट के पार्थिव शरीर के हल्द्वानी उनके आवास पर कल पहुंचने की संभावना ।