रिपोर्ट: सैयद मशकूर
सहारनपुर: सहारनपुर बैंड एसोसिएशन द्वारा गुरुुुवार अशरफ और शाहनजर के नेतृत्व में डीएम अखिलेश सिंह को एक ज्ञापन सौंपा और मांग की जिस प्रकार बेंकट हॉल, टेंट वाले, दुकानदार, व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को काम करने की परमिशन शासन व सरकार द्वारा दी गई है। ऐसे ही हमें भी 5,7 बैंड बाजे वालों की परमिशन दी जाए, जिससे कि इस रोजगार से जुड़े लोग अपना पेट पाल सकें।
उनका कहना था कि लाखों लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं अगर उनका काम नहीं चलेगा तो उनके परिवार भूखे मरने की कगार पर आ गए हैं। उन्होंने जल्द राहत की मांग की ज्ञापन देने वालों में बॉबी अतर सिंह कृष्ण कुमार मोहित सा नजर इरशाद आदि मौजूद रहे।