देहरादून: जँहा एक ओर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, वंही प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक फ्रन्ट लाईन कोरोना वारियर्स चिकित्सकों का सम्मान करके उनका मनोबल बढ़ाने की बात कर रहे है।
वंही इसके उलट राजधानी देहरादून में कार्यरत वरिष्ठ फिजिशियन सीएम के चिकित्सक डॉ एनएस बिष्ट अपने उत्पीड़न को लेकर आज गाँधी शताब्दी अस्पताल में सीएमओ के खिलाफ स्वस्थ्यग्रह करने को मजबूर है।आज देहरादून के सीएमओ डॉ बीसी रमोला की दमनकारी नीतियों संवेदनहीनता के खिलाफ आन्दोलन किया और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों पर अनसुनी का आरोप लगाया।
वंही डॉ बिष्ट द्वारा किये गए स्वस्थ्यग्रह के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे काफी देर तक चली वार्ता के बाद डॉ एनएस बिष्ट की मांगों पर लिखित आश्वासन देने के बाद जाँच का भरोसा दिलाया गया उसके बाद डॉ बिष्ट ने अपना अनशन खत्म कर दिया।आज के इस स्वस्थ्यग्रह से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का रवैया किसी से छिपा नही है, लेकिन इस कोरोना काल मे भी इस तरह के आंदोलन से विभाग पर एक सवाल जरूर खड़े हो रहे है।