घरों में तिरंगा लगाने के नाम पर धमकाया जा रहा :आप

Share your love

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने आज गांधी पार्क में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा आरोप लगाया है अपनी तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में उनके द्वारा कहा गया है

देश का बच्चा-बच्चा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को बड़े उल्लास के साथ तिरंगा हाथ में लेकर की भारत माता की जय कारा करके मना रहा है। केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम और कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा कार्यक्रम जारी करके भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां तिरंगे के रंगों में डूब कर सड़कों पर जश्न मनाने में मशगूल है। लोगों को घर पर तिरंगा लगाने के लिए धमकाने जैसी बात भी कही जा रही है। लेकिन यह दोनों राजनीतिक पार्टियां यह भूल गई कि तिरंगे को आकार देने से लेकर तिरंगे को अंगीकार करने वाले वह सब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिनकी शहादत से, जिनके परिश्रम और संघर्ष से देश को आजादी मिली और तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में सम्मान मिला आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर जितना सम्मान तिरंगे को दिया जाना चाहिए उतना ही सम्मान उन सब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, युद्ध शहीदों और उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को भी दिया जाना नितांत आवश्यक है।

पिछले 1 सप्ताह से तिरंगे की आड़ लेकर के पूरे देश में राजनीतिक फायदा लेने का वातावरण बनाया जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा इस महत्वपूर्ण अवसर को चुनावी रंग देने में मशगूल हैं। पूरा देश इसको देख रहा है। इसी चुनावी राजनीति में उलझ कर यह दोनों राजनीतिक पार्टियां देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले शहीद सैनिकों और उत्तराखंड राज्य निर्माण में शहादत देने वाले राज्य निर्माण के शहीदों को पूरी तरह से भूल गई है। राज्य में जो शहीद स्तंभ है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियां है, शहीदों की मूर्तियां हैं, उनके स्मारक है, उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों के स्मारक हैं दोनों दलों के नेता 1 सप्ताह मेंस सड़कों पर नाच गान तो करते रहे लेकिन उन्होंने जाकर कि इनकी सुध लेने की कोशिश नहीं की।

आम आदमी पार्टी 9 अगस्त से 14 अगस्त तक लगातार पूरे प्रदेश में अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों युद्ध शहीदों और उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों की मूर्तियों और स्मारकों सिलावट और स्तंभों पर जाकर अपने इन सभी प्रधानों को याद करते हुए उनके साफ सफाई करने मूर्तियों का स्नान कराने उनका टीका चंदन कर की माला चढ़ाने और पुष्पांजलि देकर नमन करने का कार्यक्रम पूरी जिम्मेदारी और पूरी श्रद्धा के साथ कर रही है। हमारी यह योद्धाओं का देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर याद किया जाना नितांत आवश्यक है मुझे उम्मीद है कि भाजपा और कांग्रेस सत्ता के मद से बाहर निकल कर राजनीति की रंग से रंगा अपनी आंखों का चश्मा उतार कर देश के इन महान विभूतियों की सुध लेगी।

केंद्र सरकार को देश के इन महान विभूतियों को याद करने के साथ-साथ सरकार के दायित्व की जिम्मेदारी से निर्वहन करने के रूप में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर देश में महंगाई पर रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करनी चाहिए थी, जिससे गरीब को महंगाई से निजात मिलती और गरीब का बच्चा दो रोटी खा कर चैन की नींद सो सकता। इसके अलावा देश की भावी पीढ़ी के भविष्य को संवारने के लिए एक विशेष रोजगार पैकेज देकर देश के बेरोजगार नौजवानों को राहत देने की घोषणा यदि केंद्र सरकार करती तो निश्चित रूप से आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर यह केंद्र सरकार का एक बड़ा ही जनहितकारी फैसला होता। लेकिन भारतीय जनता पार्टी जिन नौजवानों के वोट के दम पर सत्ता पर आसीन हुई उनको मझधार में छोड़ कर और उन पर महंगाई की मार कर के भाजपा जो अत्याचार कर रही है समय इसका जवाब जरूर देगा।

आम आदमी पार्टी जन सरोकार के मुद्दों से लेकर महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लगातार उठाती रहेगी और एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाती रहेगी।

आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित शहीद स्थलों की सफाई, मूर्तियों का स्नान और माल्यार्पण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वय जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आर पी रतूड़ी, श्रीमती उमा सिसोदिया, आजाद अली, रविंद्र आनंद, डिंपल सिंह, डी के पाल, राजू मौर्य, मुकेश पाण्डे, कमलेश रमन, मो0 कासिम, अशोक सेमवाल, सुधा पटवाल, सुशील सैनी, बलवंत पंवार, सी0 पी0 सिंह, अरविंद गुरंग, सुदेश सैनी, राधा सिंह, प्यार सिंह, विशाल चौधरी, विपिन खन्ना आदि वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग दिनों में कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए देश के इन बलिदानी बीर शहीदों को याद किया।