
रिपोर्ट: मुकेश बछेती
पौड़ी: युवा कांग्रेस द्वारा आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें उत्तराखंड सरकार द्वारा नयी नियुक्ति पर रोक हटाने की बात युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा की गई।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जहाँ युवा भारी संख्या में बेरोजगार हुआ है, ऐसे में राज्य सरकार का दायित्व बनता था कि लोगो के रोजगार की व्यवस्था करे । लेकिन सरकार ऐसा करने की बजाय राज्य सरकार के द्वारा जिस प्रकार से राज्य में नयी नियुक्तियों पर रोक लगाने का नया आदेश जारी किया गया है। उससे आपने उत्तराखंड के युवाओं के साथ विश्वासघात के साथ ही उनके भविष्य को अंधकार में डालने काम किया है।
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द अपना ये फैसला वापस नही लेती है तो युवा कांग्रेस की सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी आंदोनल करने के लिए विवश हो जायेगे। जिलाधिकारी पौड़ी का कहना है कि इनका मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।