नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई 10 लाख कीमत 2 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Share your love

देहरादून

नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही

10,00000/- रू0 (दस लाख) कीमत की 02 किलो (दो किलो) चरस के साथ एक पैडलर गिरफ्तार

थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वाले व नशा बेचने वाले तस्करों को चिह्नित कर लगातार डाटा तैयार किया जा रहा है एंव नशा करने वालों की काउसलिंग की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप थाने में नशा करने वालों की कॉउंसलिंग से जानकारी मिली कि कुछ बड़े तस्कर उत्तरकाशी बड़कोट क्षेत्र से चरस की भारी मात्रा जनपद में सप्लाई की जाती है एंव ड्रग पैडलरों से बातचीत करने के लिये व्हाटसप कॉल का प्रयोग किया जाता है, ताकि पुलिस द्धारा उनकी कॉल डिटेल ट्रेस न की जा सके। प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये नशा करने वालों व नशा बेचने वालों पर सतर्क दृष्टी रखने हेतु एक पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्धारा सुरागरसी- पतारसी करते हुये मैनवली जानकारी एकत्रित की गयी एंव चरस तस्करों के देहरादून में चरस सप्लाई के ठिकानों का पता किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्धारा दिनांक 24-11-23 की रात्री में अभियुक्त मनोज सिंह रावत पुत्र भजन सिंह रावत निवासी धांगुड पो0 हनुमान चट्टी थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी को 02 किलोग्राम चरस के साथ शान्ति बिहार तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*पूछताछ का विवरण* – पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्धारा अपने क्षेत्र में भांग की खेती की जाती है, जिससे चरस स्वंय तैयार कर उसे देहरादून में कई स्थानों पर सप्लाई की जाती है, जिसके एवज में उन्हे कई गुना कीमत मिल जाती है। वह देहरादून में बस्तियों में मजदूरो एवं नशा करने वालों को बेचता है।

*नाम पता अभियुक्त*
मनोज सिंह रावत पुत्र भजन सिंह रावत निवासी धांगुड, पो0 हनुमान चट्टी, थाना बडकोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष।

*बरामदगी*
02 किलो चरस (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपये )

*पुलिस टीम*
01- क्षेत्राधिकारी श्री अभिनय चौधरी
02- थानाध्यक्ष कुन्दन राम
03- वरि0उ0नि0 नवीन जोशी
04 उ0नि0 राजेश असवाल
05- कानि0 1510 विनोद कुमार
06 -कानि0 1562 अजय कुमार