Exclusive
स्वास्थ्य विभाग का बड़ा कदम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दून के हॉस्पिटल की ओपीडी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है..
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरोनेशन एवं गांधी अस्पताल (जिला अस्पताल) प्रबंधन ने फैसला लिया है। इन दोनों अस्पताल में सामान्य ओपीडी अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेगी। अस्पताल में मरीजों की भीड़ कम करने के लिये यह फैसला लिया गया है।
कोरोना का संक्रमण अधिक न फैले इसके लिए राज्य सरकार ने भीड़-भाड़ को कम करने की सलाह दी है। इसी कड़ी में सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती रोगियों से मिलने वालों पर भी रोक लगायी गयी है। ऐसे में अब अस्पतालों ने भी अपने स्तर पर एहतियात बरतनी शुरू कर दी है।
कोरोनेशन एवं गांधी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीसी रमोला के अनुसार सामान्य ओपीडी अग्रिम आदेशों तक स्थगित रहेगी। वर्तमान में केवल फ्लू ओपीडी ही चलायी जा रही है। जिसमें खांसी, जुकाम, बुखार आदि के मरीज देखे जाएंगे।