देहरादून: राजधानी देहरादून में 4 डॉक्टर समेत 22 स्वास्थ्य कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव।सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के चिकित्सक डॉ. एन एस बिष्ट भी हुई कोरोना पॉजिटिव।
पॉजिटिव आने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया गया इंस्टिट्यूट कोरेन्टीन। पॉजिटिव आने वालो के फस्ट कॉन्टेक्ट में आने वालों की हो रही कॉन्टेक्ट रेसिंग।सभी की होगी स्क्रीनिग।सूत्रों की माने तो और भी कर्मचारी है कोरोना पॉजिटिव ।