देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बिचार विमर्श कर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
इस सम्बन्ध में सीएम ने बताया कल 200 से ज्यादा मामले सामने आए है, वंही 2 मरीज डेंगू के भी पाए गए है। जिसको देखते हुए ये निर्णय लिया गया है कि बाजारों को सप्ताह में पाँच दिन खोला जाए इसपर अधिकारियों ने भी सहमति जताई है। जिसके आधार पर शनिवार और रविवार को प्रदेश में पूर्ण लोकडॉउन किया जाएगा। फिलहाल ये निर्णय अभी इस सप्ताह के लिए है उसके बाद फिर बैठक कर स्थिति के अनुसार समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा।