जम्मू: भारतीय सेना को नियंत्रण रेखा के पास रामपुर सेक्टर में भारी संख्या में हथियार मिले हैं। खबरों के मुताबिक सेना ने विश्वसनीय जानकारी के बाद बीते बुधवार देर शाम बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने नियंत्रण रेखा के करीब हथलंगा इलाके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जिसमें 1 एके47 राइफल, 3 एके47 राइफल की मैनजीन , 5 चाइनीज पिस्टल, 10 पिस्टल मैगजीन और 24 ग्रेनेड समेत अन्य हथियार शामिल हैं। ये हथियार किस आतंकी संगठन के हैं, और इस इलाके में किस मकसद से छिपाये गये थे। इसकी तहकीकात की जा रही है। भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के करीब आस-पास के इलाकों में भी लगातार सर्च ऑपरेशन जारी हैं।
Last evening a search operation was launched along LoC in Hathlanga, Rampur Sector, Baramulla dist. During operation weapon cache was discovered. Recoveries include 1 AK 47 with magazines, 5 Chinese pistols with magazines, 24 grenades & other warlike stores: Chinar Corps, Army pic.twitter.com/1YlQnRsws0
— ANI (@ANI) July 23, 2020
बता दें कि राजौरी में सेना ने बीते बुधवार को करीब 20 साल पुराने एक आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला था। जहां से सुरक्षाबलों ने एक पीका राइफल, एक चीनी पिस्टल, एके-47 की एक मैग्जीन, दो अन्य मैग्जीन, 168 कारतूस(पीका गन के), समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। माना जा रहा है कि किसी एनकाउंटर में आतंकियों के मारे जाने के बाद से हथियार वहीं पर सालों से मौजूद था। सुरक्षाबलों ने सारा सामान जब्त करके आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया था।