Your browser does not support the video tag.

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की है। आतंकियों ने गुरुवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के काफिले पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन आतंकी फंसे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के काफिले पर ये हमला दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मालपोरा काजीगुंड के पास श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर हुई है। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों के बीच मुठभेड़ जारी है। तीन आतंकियों के फंसे होने की बात सामने आ रही है।

आतंकियों ने दो दिन पहले 10 अगस्त को CRPF की पार्टी पर हमला किया था। इस हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया था। आतंकियों ने ये हमला दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के क्रालचेक इलाके में हुआ था।