15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जैश के 4 आतंकी गिरफ्तार
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जम्मू से जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी पुलवामा हमले की तरह 15 अगस्त के दिन जम्मू में आइईडी विस्फोट की योजना बना रहे थे।
पकड़े गए आतंकियों की पहचान- तौसीफ अहमद शाह ऊर्फ शौकत ऊर्फ अदनान निवासी शोपियां कश्मीरर, इजहार खान ऊर्फ सोनू खान निवासी शामली उत्तौर प्रदेश, जहांगीर अहमद भट्ट निवासी पुलवामा और मुतिंजर मंजूर निवासी पुलवामा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी ड्रोन से गिराए गए हथिरयारों को जैश के सक्रिय आतंकियों तक पहुंचा कर हमला करने में मदद कर रहे थे। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल में आईईडी लगाकर हमला करने वाले थे। इसके लिए वे राज्ये के अलावा कई शहरों में रेकी कर रहे थे।