बड़ी खबर पाबौ एक्सीडेंट में बड़ा अपडेट दुर्घटना के पांचवें दिन एक शव मिला
पाबौ
बड़ी खबर पौड़ी जनपद के पाबौ से आ रही है
बृहस्पतिवार को हुए दुर्घटना के बाद आज सोमवार को रेस्क्यू सर्चिंग टीम को एक शव वहीं कुछ दूरी पर मिला
लगातार पांचवें दिन के सर्चिंग आपेरशन के बाद आज एक शव बरामद किया गया है ।
शव शिनाख्त के लिए परिजनो को बुलाया गया है जिसके बाद मृतक की पहचान अमनदीप रावत पुत्र देवसिह रावत उर्फ मनोज के रुप में हुई है