रिपोर्ट: सुभाष राणा
नई टिहरी: सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक वार्डों में लोगों को घर- घर जाकर मास्क सैनिटाइजर वितरित किए।
विनोद रतूड़ी ने कहा कि 18 जून से 23 जून तक एक पखवाड़े का कार्यक्रम है। युवा मोर्चा महिला मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चे के लोगों द्वारा लोगों को जागृत कर सैनिटाइजर मास्क का वितरण किया जा रहा है, ताकि लोगों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हो सके। ताकि प्रदेश तथा देशवासी सुरक्षित रह सके।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के संदेश वाले पंपलेट भी लोगों को बांटे । इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत के पूर्व सदस्य जीतराम भट्ट प्रदेश,प्रवक्ता विनोद सुयाल, उदय रावत, संदीप पाटिल, पंकज बरवान कई भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।