नगर पालिका पौड़ी में बोर्ड बैठक का हुआ आयोजन, इन कार्यों को लेकर हुई चर्चा

Share your love

रिपोर्ट-मुकेश बछेती

पौड़ी: नगर पालिका पौड़ी में आज बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में सभासदों की ओर से उनके वार्डों में स्वच्छता सफाई समेत निर्माण कार्यों को लेकर भी चर्चाएं की गई।

नगर पालिका के अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा की पौड़ी शहर को स्वच्छ और साफ बनाए रखने के लिए पालिका की ओर से रोजाना साफ-सफाई की जा रही है । साथ ही प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सके। साथ ही अब जल्द ही पौड़ी के समीप ट्रचिंग ग्राउंड बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे कि कूड़े की समस्या से शहर को पूरी तरह से निजात मिल जाएगा।

निर्माण कार्यों में भी तेजी लाई जा रही है। पौड़ी शहर में वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था पूरी है साथ अन्य निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य पूरा होने के बाद सभी वाहनों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था हो जाएगी। वही सभासद अनीता रावत ने कहा कि उनके वार्ड में लंबे समय से चल रही पाइपों की दिक्कत के चलते साफ सफाई नहीं हो पाती थी लेकिन अब इस समस्या से भी उनको निजात मिल गया है।