

पौड़ी जिले के ऐकश्वर ब्लॉक के समीप सांग्लाकोटी से सटे बड़ेथ गाँव के निकट एक मारुति वैन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई ,जिसमें चार लोग सवार थे,सूचना में तत्काल एसडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंची। मारुति वैन सड़क से नीचे 200 मीटर की गहरी खाई में गिरी और रात्रि होने के कारण रेस्क्यू में भारी दिक्कतें आना लाजमी था,पूरे रेस्क्यू रात भर चला, पूरे रेस्क्यू में एक गंभीर घायल को सतपुली अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी सभी स्थानीय नागरिक अब बताए जा रहे हैं


1- संदीप कुमार पुत्र बलवीर सिंह घायल
2 -मनोज कुमार पुत्र बलबीर सिंह मृतक
3 -कैलाश चंद्र पुत्र राम भगत
4 -मेला राम पुत्र भगतराम