LokJan Today: अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग खैरना के पास बंद हो गया है, पिछले 3 दिनों से हुई बरसात के बाद आज भरभरा कर सारा मलवा हाईवे में आकर गिर गया, जिसके बाद हाईवे पूरी तरह बंद हो गया। खैरना के पास हुए इस लैंडस्लाइड के बाद दोनों तरफ हाईवे में गाड़ियों का कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। पुलिस प्रशासन ने जेसीबी लगाकर हाईवे खुलवाने का कार्य शुरू कर दिया है, फिलहाल ट्रैफिक को दूसरे रूटों से डायवर्ट किया जा रहा है, एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि देर शाम तक हल्द्वानी अल्मोड़ा मार्ग खुलने की उम्मीद है।