कोरोना वायरस को लेकर आज बड़ी खबर सामने आई है। देश के गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इसकी जानकारी खुद अमित शाह ने ट्वीट के जरिए दी है।
अमित शाह ने ट्वीट कर कहां है कि उनमें कोरोना के शुरुआती लक्षण आए थे,जिसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया और वह पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए वह डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे है,साथ ही अमित शाह ने कहा है जो लोग गत दिनों में उनके संपर्क में आये है। वह स्वयं आइसोलेट हो जाये और जांच करवाएं।