देहरादून: मुख्य सचिव बने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश।1987 बेच के अधिकारी है ओमप्रकाश।
वर्तमान में ओम प्रकाश अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा , खनन समेत कई विभागों के है सचिव।संभवतः कल मुख्य सचिव का पदभार संभाल सकते है ओम प्रकाश।वर्तमान मुख्य सचिव उत्पल कुमार कल हो रहे है सेवा निवृत्त।