
रिपोर्ट: सलमान मलिक
रुड़की: उत्तरकाशी में तैनात सिपाही ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या की। कोरोना ड्यूटी पर रुड़की आया हुआ था और धनौरा गाँव के कैंटोनमेंट जॉन में तैनात था सिपाही।
सिपाही के आत्महत्या करने से पुलिस महकमे में मची खलबली। पुलिस ने सिपाही के शव को लिया कब्जे में, मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सरकारी अस्पताल,मामले की जा रही जाँच पड़ताल। आत्महत्या के कारणों का लगाया जा रहा है पता। मृतक सिपाही झबरेड़ा थाना क्षेत्र का फकरेडी गाँव का था निवासी।2012 बेच का था सिपाही। रुड़की के कलियर थाने की धनौरी चौकी क्षेत्र में आज सुबह लगाई फाँसी।