रिपोर्ट: मुकेश बछेती
पौड़ी: जनपद पौड़ी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 129 पहुँच गया है। आज जनपद में 20 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, जनपद में कोरोना संक्रमित का पहला मामला 24 मार्च को सामने आया था। आज यह आंकड़ा 129 में पहुँचा। हालांकि अभी तक 55 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 71 कोरोना संक्रमित जनपद के विभिन्न कोविड अस्पतालों मे भर्ती हैं।
जनपद पौड़ी में 90 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 129 तक पहुँच गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों में यमकेश्वर विकासखंड सबसे आगे है। हालांकि कोरोना संक्रमण के जो भी मामले अभी तक सामने आए है। वह सभी बाहर से आए प्रवासियों के हैं। जनपद में पहला मामला 24 मार्च को सामने आया था। दुगड्डा क्षेत्र का एक युवक स्पेन से लौटा था। जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बाद में उपचार के बाद उक्त युवक स्वस्थ हो गया था। कोरोना संक्रमण के पहला मामला आने के 90 दिन बाद जनपद में संक्रमितों की संख्या 129 हो गई है। एसीएमओ रमेश कुँवर ने कहा कि पूरे एतिहात बरते जा रहे हैं। लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। जनपद में अधिकांश मामले बिना लक्षणों वाले हैं।