गुजरात: गांधीनगर गुजरात में अयोजित 13वीं मीनिंग ऑफ कॉन्फ्रेंस पार्टीज टू कन्वेंशन ऑन माइग्रेटरी स्पीशीज कार्यक्रम के द्वितीय दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों को वीडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से संबोधित किया गया। जिस दौरान केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकार जावडेकर तथा उत्तराखण्ड के वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर को उत्तराखण्ड वन विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया गया। माननीय केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री द्वारा उत्तराखण्ड वन विभाग की ओर लगे स्टाल की प्रसंशा की।
उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत द्वारा सदस्य सचिव, केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण एस.पी. यादव के साथ कण्वाश्रम चिडियाघर एवं रेस्क्यू सेन्टर के निर्माण के सम्बंध में विस्तृत वार्ता की गयी। जिसमें सदस्य सचिव, केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा जल्द ही कण्वाश्रम में चिडियाघर के निर्माण हेतु समस्त औपचारिकता को पूर्ण कर निर्माण कार्य को शुरू करने हेतु माननीय वन मंत्री डा हरक सिंह रावत को आश्वस्थ किया गया।
माननीय मंत्री डा हरक सिंह रावत द्वारा लालढांग-चिल्लखाल मार्ग के सम्बन्ध में सदस्य सचिव, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण अनूप नायक के साथ भी वार्ता की गयी। जिसमें सदस्य सचिव, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा राज्य सरकार को केन्द्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग प्रदान करने को कहा गया।
वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित केन्द्रीय राज्यमंत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय बाबुल सुप्रियो को उत्तराखण्ड वन विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मान किया।