कैंट बोर्ड ने मंदिर किया ध्वस्त, लोगों में आक्रोश, पुलिस की मुस्तैदी आई काम

Share your love

https://youtu.be/4SgE-7MXdBM

देहरादून: देहरादून में आज सुबह 4:00 बजे कैंट बोर्ड द्वारा एक निर्माण कार्य जो की मंदिर था सब्जी मंडी के साथ ग्राउंड में बना हुआ था उस को ध्वस्त किया गया। जिसकी स्थानीय लोगों ने बड़ी निंदा की और सभी धार्मिक स्थलों ने भी इसकी नाराजगी जताई और आसपास के स्थानीय लोगों के साथ साथ जितने भी लोग थे उन्होंने इस कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जताई।

हालांकि उसके बाद उत्तराखंड मित्र पुलिस द्वारा भीड़ को बड़ी मशक्कत के बाद समझाया बुझाया गया और उत्तराखंड पुलिस के जवानों वहां पर मौजूद अधिकारियों द्वारा बड़े प्यार से जनता के बीच में इस मामले को टैकल किया गया। अगर वहां पर पुलिस अपनी मुस्तैदी नहीं दिखाती तो भीड़ कहीं ना कहीं बेकाबू हो सकती थी और बड़ा उग्र प्रदर्शन भी वह हो सकता था लेकिन पुलिस द्वारा वहां पर जनता के बीच में बड़े प्यार से जनता को समझाया और बुझाया।

आपको बता दें आज सीएम त्रिवेंद्र का प्रोग्राम भी था लोग विरोध प्रदर्शन करने के मूड में थे लेकिन पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए भीड़ को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। कहीं ना कहीं पुलिस की मुस्तैदी से यह मामला शांत हुआ।