अनियमिताएं बरतना स्पा सेन्टरों को पड़ा भारी, टीम सीओ सिटी ने ठोका जुर्माना
संवाददाता: करन सहगल
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर ने जनपद की कमान संभालते ही अपराधियों एवं किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसने हेतु एसपी सिटी को समस्त थानों को निर्देशित करने हेतु आदेशित किया ।
उसी के मद्देनजर सीओ सिटी नरेंद्र पन्त के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वसंत विहार द्वारा अलग-लाग टीमों का गठन किया गया जिन्होंने थानान्तर्गत चल रहे 9 स्पा सेंटरों का औचक करा जिसमें विभिन्न प्रकार की अनियमितताएँ पायी गयी ।
सभी को भविष्य के नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु चेताया गया और सभी के विरुद् संबंधित धाराओं में चालान कर जुर्माना गया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वसंत विहार सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह राणा, इंदिरा नगर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विकसित पवार, महिला सब इंस्पेक्टर विनीता बेलवाल, कॉन्स्टेबल अनुज, शार्दुल विक्रम, अनिल, महिला कॉन्स्टेबल सुमित्रा, निकिता एवं संगीता मौजूद थे ।