कॅरोना वायरस दहशत: N95 मास्क ऋषिकेश में हुआ ख़त्म…

Share your love

कॅरोना वायरस दहशत: N95 मास्क ऋषिकेश में हुआ ख़त्म

LokJan Today: कोरोना वायरस के आतंक का हाल तो देखिए तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं कोरोना वायरस के आतंक के चलते लोगों ने एडवांस में ही फेस मास्क और सैनिटाइजर खरीद लिए हैं आलम यह है कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मास्क और सैनिटाइजर की खपत इतनी बढ़ गई कि आप मेडिकल स्टोर्स पर यह सब सामान खत्म हो चुके हैं

तीर्थनगरी में कोरोना वायरस के प्रति लोग आतंकित नजर आ रहे हैं। हालात यह है कि कोरोना वायरस के प्रति सबसे सुरक्षित माने गए मॉस्क एन95 शहर के प्रमुख मेडिकल स्टोर में खत्म हो खत्म हो चुके हैं। स्टोर संचालकों की मानें तो करीब सारे मास्कों की बिक्री हो चुकी है क्योंकि मास्क बनाने वाली ज्यादातर कंपनियां दिल्ली की है जिसकी वजह से मास्क की आपूर्ति कम हो गई है मजबूरन लोगों को सादे मॉस्क खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। स्टोर संचालकों के अनुसार सादा मॉस्क धुलने के बाद भी उपयोग करने लायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *