संवाददाता-मुकेश बछेती
पौड़ी| पौड़ी में अफवाहों का दौर जारी है जिसको देखते हुए अब पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है| मामला पौड़ी से सटे पाबौ ब्लॉक का है,जहां पर बीती 22 मई को एक व्यक्ति की क्वारंटिन सेंटर में मृत्यु हो गई थी | मृत्यु के बाद व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी| उस व्यक्ति को लेने के लिए पुलिस टीम पीपली गांव पहुंची थी | मृतक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही पुलिस टीम के साथ चौकी पाबौ को भी क्वारंटिन कर दिया गया था और सभी पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी | हालांकि अभी पुलिस कर्मियों की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है | इसके बावजूद भी क्षेत्र में सोशल मीडिया में लोगों द्वारा पुलिस टीम में शामिल चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही थी, हालांकि अभी तक पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है |उसके बावजूद भी कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पर आ चुकी है| मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ वंदना वर्मा ने ऐसी सभी अफवाहों पर अंकुश लगाते हुए कहा है कि अभी तक पाबौ चौकी के पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है उसके बावजूद भी जो लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने साफ किया कि जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया में इस तरह की अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।