देहरादून: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार को दोपहर बाद 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। इस बार देहरादून रीजन में 83.22 फीसद छात्र पास हुए हैं।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) रिजल्ट में पास प्रतिशत के लिहाज से देहरादून रीजन पीछे रहा। इस बार सीबीएसई के 16 रीजन में देहरादून का 14वां स्थान है। दून रीजन का रिजल्ट 5.82 प्रतिशत नीचे गिरा है। दून रीजन में 83.22 फीसद छात्र पास हुए, जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04 फीसद रहा था। दून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिलों के अलावा यूपी के 8 जिले भी शामिल हैं।