रुद्रपुर: जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा के प्रयासों से रम्पुरा के दीपक के साथ सीपीयू कर्मियों द्वारा अभद्रता एवं मार पिटाई कर माथे पर चाबी घुसा दी गई थी। आज दीपक के परिवार के अभिवावक चुन्नी लाल की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से मुलाकात कराई।
दीपक के परिवार के द्वारा मुख्यमंत्री का सीपीयू के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही के आदेश करने के लिये धन्यवाद किया गया। साथ ही अनुरोध किया कि किसी भी रम्पुरा वासी के विरुद्ध दर्ज मुकदमा मे कोई कार्यवाही ना हो। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि किसी भी रम्पुरा वासी के विरुद्ध कार्यवाही नही की जायेगी एवं अज्ञात 150 लोगो के विरुद दर्ज मुकदमे समाप्त कर दिये जायँगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिव अरोरा द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रम्पुरा क्षेत्र हमारा परिवार है और रमपुरवासियो के हित की रक्षा करना एव न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है । इस अवसर पर शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप ऐसी घटना मानवता को आहत करने वाली है एवं भविष्य में ऐसी घटना प्रकाश में न आये इसलिये मानने मुख्यमंत्री द्वारा भी आश्वस्त किया गया। पीड़ित परिवार द्वारा भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल कार्यवाही करने व रमपुरवासियो पर के मुकदमे दर्ज हुए थे इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न किये जाने के लिये आश्वस्त किया इसके लिये भी धन्यवाद किया।