Your browser does not support the video tag.

आज दोपहर 11 बजे मुख्यमंत्री जी का बेस चिकित्सालय कोटद्वार में ग्राम सिमडी (जनपद पौड़ी गढ़वाल) में बस दुर्घटना में घायलों एवं उनके परिजनों से भेंट और उपचार हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे

 

आपको बता दें धुमाकोट क्षेत्र के अंतर्गत बीरोंखाल और रिखणीखाल के बीच बारातियों को लेकर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरांत एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग और अन्य विभागों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से रातभर बचाव और खोजबीन अभियान चलता रहा. जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर तैनात होकर खोजबीन और बचाव अभियान की लगातार निगरानी की गई. राहत एवं बचाव कार्य के लिए आसपास के जनपदों से भी सहायता के लिए संपर्क साधा गया. इस दौरान मौके पर लैंसडाउन, श्रीनगर, पौड़ी और अल्मोड़ा sdm भी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर तैनात है. अत्यंत गंभीर रूप से घायल लोगों को एअरलिफ्ट करने के लिए मौके पर चौपर भी तैनात है. जिलाधिकारी ऑपरेशन रेस्क्यू पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं.