- Almora
- Bageshwar
- Breaking News
- Champawat
- Uttarakhand
- Dehradun
- Haldwani
- Haridwar
- Health
- Hindi
- Latest News
- Lokjan today
6 जिलों के सीएमओ बदले गए देहरादून सीएमओ उप्रेती अब परामर्शदाता के पद पर देंगे सेवाएं
देहरादून
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर स्वास्थ्य विभाग में हुए बड़े फेरबदल
स्वास्थ्य विभाग में 6 जिलों के सीएमओ बदल दिए गए हैं
मनीष दत्त को हरिद्वार का प्रभारी सीएमओ बनाया गया
आरसीएस पवार को उत्तरकाशी का सीएमओ बनाया गया
सुनीता चुफ़ाल को जेडीडीजी ऑफिस बनाया गया
डॉक्टर डीपी जोशी को बागेश्वर का सीएमओ बनाया गया है इससे पूर्व वह उत्तरकाशी के सीएमओ रह चुके हैं
विजेश भारद्वाज को एसडीएच कोटद्वार में सीएमएस इंचार्ज बनाया गया
मनोज शर्मा को उधम सिंह नगर का प्रभारी सीएमओ बनाया गया
मनु जैन को टिहरी का सीएमओ इंचार्ज बनाया गया
संजय जैन को देहरादून का सीएमओ इंचार्ज बनाया गया
कुमार आदित्य को पौड़ी गढ़वाल का सीएमएस इंचार्ज बनाया गया
मनोज उप्रेती को कंसलटेंट रेडियोलॉजिस्ट डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल देहरादून की जिम्मेदारी दी गई
तरुण कुमार टम्टा को एडी डीजी ऑफिस बनाया गया
अब माना जा रहा है कि इसके बाद अगले कुछ और जिलों में भी तबादले हो सकते हैं।