रिपोर्ट – सैयद मशकूर
सहारनपुर: लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कीमतों को वापस लिए की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कार को रस्सी में बांधकर काफी दूर तक खींचा।
कांग्रेसियों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम इसी प्रकार बढ़ते रहे तो गाड़ियों को लोग इसी प्रकार घसीटेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जल्द तेल की कीमतों को कम नहीं किया गया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में विधायक नरेश सैनी, विधायक मसूद अख्तर, एआईसीसी मेंबर जावेद साबरी,जिलाध्यक्ष चौधरी मुज़फ्फर , वरुण शर्मा, प्रवीण चौधरी ,शशि वालिया, हिमांशु ,दिलशाद ,नसीम खान ,अरविंद पालीवाल ,अशोक जैन ,आदि मौजूद रहे।
बाइट – चौधरी मुज़फ्फर , जिलाध्यक्ष कांग्रेस सहारनपुर