रामनगर: आज से कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। वहीं अब तक केवल 4 लोगों ने ही सफारी के लिए बुकिंग कराई है। सभी बुकिंग भी बिजरानी रेंज की हैं। अन्य किसी भी जोन में बुकिंग नहीं हुई है।
कॉर्बेट पार्क की बिजरानी रेंज़ में सुबह-शाम 30-30, पोखरों में सुबह-शाम 10-10, ढेला में 15-15 और झिरना में 30-30 पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग होती थी। शनिवार को चार लोगों ने ही ऑनलाइन बुकिंग कराई है। जानकारी के अनुसार बुकिंग कराने वाले चारों पर्यटक नैनीताल जिले के ही बताए जा रहे हैं। चारों ने सिर्फ बिजरानी जोन की बुकिंग कराई है। किसी भी बाहरी राज्य के पर्यटक ने कॉर्बेट पार्क की सैर के लिए बुकिंग नहीं की है।