उत्तराखंड में फूटा कोरोना का बम, सामने आए इतने रिकॉर्ड केस, 49 की मौत

Share your love

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।

शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 4339 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 142349 पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को 49 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

राजधानी देहरादून में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 1605 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 1115 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 317 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 332 केस मिले हैं।