देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोनो अपना कहर बरपा रहा है। वहीं एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना पोसिटिव केसों का विस्पोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की रिपोर्ट की जारी की है जिसमें राज्य में आज यानी शनिवार को 101 नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जबकि आज 1571 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव। आई है।
2278 पहुँच चुका आंकड़ा…
वहीं अब उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2278 पहुँच चुका है। प्रदेश में अभी तक 1433 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक। साथ ही प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 803 केस एक्टिव है।
27 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मौत…
राज्य में अभी तक 27 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मौत हो चुकी हैं। वही राज्य मे अभी तक 45131 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। साथ ही 4308 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
देहरादून में 17 हैल्थ केयर वर्कर पॉजिटिव…
वही आज राजधानी देहरादून में 17 हैल्थ केयर वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही साथ आज टेस्टिंग के लिए लैब में 1279 सैम्पल भेजे गए हैं।
जानिए आज की पोसिटिव रिपोर्ट की संख्या…
- देहरादून – 33
- टिहरी – 24
- यूएसनगर -12
- उत्तरकाशी – 12
- चमोली – 07
- अल्मोड़ा – 06
- रुद्रप्रयाग – 04
- पौडी – 02
- हरिद्वार – 01