संवाददाता-मुकेश बछेती
- जो मुंबई व दिल्ली से लौटे थे। इन्हें यमकेश्वर में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था । कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने के बाद दोनों को परमार्थ निकेतन कोविड केयर सेंटर ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। एक संक्रमित व्यक्ति दुगड्डा ब्लाक का है, जिसे बेस चिकित्सालय कोटद्वार में आईसोलेट किया गया है। एक संक्रमित व्यक्ति विगत तीन दिनों पहले दिल्ली से कोटद्वार के लिए चला था। जो कौडिया चेक पोस्ट पर वाहन में मृत मिला था। जिसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं तीन अन्य लोग जिले के यमकेश्वर ब्लाक से हैं,जो यमकेश्वर में ही संस्थागत क्वारंटाइन किये गए थे, पॉजिटिव आने वाले तीनों संक्रमित लोगों ऋषिकेश कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। जिले में अब एक्टिव केस 19 हैं। एसीएमओ डा. रमेश कुंवर ने सात सैंपलों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। जिनमें एक सैंपल मृत व्यक्ति का भी शामिल है।