देहरादून: देहरादून के युवकों ने 28 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर एक कारोबारी का अपहरण कर लिया। दिनभर उसे बंधक बनाकर एक कमरे में रखा और शाम को उसे लेकर भाग रहे थे। इसी बीच कारोबारी के भाई की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शहर में शुरू कर दिया।
इंदिरा चौक पर पुलिस को देखकर भाग रही कार का सीपीयू ने पीछा किया और कारोबारी को युवकों से मुक्त करा लिया। पुलिस ने कारोबारी और हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ शुरू कर दी। मूलरूप से शेरगढ़ महिमा नगला बरेली हाल भूतबंगला निवासी सन्नी कुमार फुलसुंगा में तकिए का कारोबार करता है। उसका कहना है कि देहरादून के कुछ युवकों से उसने कारोबार के सिलसिले में 28 लाख रुपये लिए थे और रुपये कुछ समय बाद देने की बात कही थी।
आरोप है कि बृहस्पतिवार की दोपहर इनोवा व एक अन्य कार में 12 से अधिक युवक दुकान पर आए और जबरन उसे कार में बिठा लिया। एक कमरे में ले जाकर मारपीट की और देर शाम उसे इनोवा से लेकर कहीं जा रहे थे तभी सीपीयू ने उन्हें दबोच लिया।