देहरादून: देहरादून में आज आबकारी मुख्यालय की प्रवर्तन टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में बने एक गोदाम में छापा मारा। इस दौरान टीम ने अंग्रेजी शराब की 350 पेटियां पकड़ी।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले भी टीम ने 250 पेटी शराब वहां से पकड़ी थी। आज फिर वहां छापा मारा गया तो 350 पेटियां मिली।
आपको बता दे कि टैक्स चोरी कर अवैध तरीके से बेची जा रही थी शराब। राज्य सरकार को राजस्व का लगा रहे थे चपत।बीते दिन पकड़ी गई अवैध शराब से मिला था लिंक।आबकारी विभाग ने कल ट्रक से पकड़ी थी अवैध शराब।