रिपोर्ट: करन सहगल
देहरादून: वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा शनिवार को 9 ग्राम अवैध स्मैक कब्जे में रखने के जुर्म में एक व्यक्ति को दून कैसल होटल के पीछे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बन्ध में थाना पटेल नगर पर धारा 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त का नाम…
गौतम पुत्र अनिल निवासी शिमला बाईपास झीवारेडी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून (उम्र 21)
गठित टीम में पुलिस उपाधीक्षक सदर श्री अनुज कुमार, श्री प्रदीप बिष्ट प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर, उपनिरीक्षक नवीन जोशी चौकी प्रभारी बाजार, उप निरीक्षक मनोज भट्ट, का0 प्रवीण भूषण, का0 रामनारायण ध्यानी,का0 श्रीकांत ध्यानी, का0 जीतेन्द्र शामिल थे ।