देहरादून: उत्तराखंड में हादसों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं राजधानी देहरादून के भानियावाला तिराहे के समीप रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मृतक की पहचान जयदेव नौटियाल के रूप में हुई है जिसकी भानियावाला में टायर की दुकान है। वहीं हादसे में दीपक चंद्र कुमईं घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान जयदेव नौटियाल की मौत हो गई जबकि घायल को गंभीर चोट लगी है।