पौड़ी के शहीद स्मारक मे आज पौड़ी के गणमान्य लोगों ने गलवान घाटी मे शहीद हुए वीर जवानों को श्रदा सुमन अर्पित किए साथ इन वीर सपूतों को सभी लोगों ने भावभीनी श्रदांजलि भी दी । श्रदांजलि देने वाले लोगों के अंदर चीन के प्रति भारी आक्रोश साफ देखा जा सकता था। श्रद्धांजलि देने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि इस समय मौका भी है और दस्तूर भी । उन्होंने कहा कि चीन को ईट का जवाब पत्थर से दिया जाना चाहिए। ताकि वो दोबारा इस तरह की हिमागत न कर सके। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि समस्त भारत में चाइना के सामान की बिक्री पर रोक लगा दी जानी चाहिए जिससे चाइना का सामान हिंदुस्तान में दाखिल ही ना हो सके। उन्होंने कहां की इस समय पूरा देश इन वीर सपूतों के परिवार के साथ खड़ा है और पूरा देश तब तक शांत नहीं होने वाला जब तक कोई ठोस बदला इसका लिया ना जा सके।