किच्छा: पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में आज सैकड़ों ग्रामवासियों व कांग्रेसी नेताओं ने किच्छा की कलकत्ता चौकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ने की औपचारिकताएं पूर्ण होने के विरोध में कलकत्ता चौकी के बहार सांकेतिक धरना दिया। पुलिस प्रशासन से मांग करी के कलकत्ता चौकी को पुलभट्टा थाने से जोड़ा जाए ।
तिलकराज बेहड़ ने कहा कि किच्छा कोतवाली से कलकत्ता चौकी की दूरी मात्र 10 से 12 किलोमीटर है और पुलभट्टा थाने से कलकत्ता चौकी की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि शक्तिफार्म थाने से कलकत्ता चौकी की दूरी लगभग 18 किलोमीटर होती है, यदि कलकत्ता चौकी को शक्तिफार्म थाने से जोड़ दिया जाता है तो क्षेत्रवासियों को अपनी समस्या बताने के लिए थानेदार से मिलने के लिए 18 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा। पुलिस प्रशासन के इस फैसले से ग्रामीणों में रोष है और सभी लोग एक स्वर में पुलिस प्रशासन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं ।