जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने जिला योजना की पहली समीक्षा बैठक ली

Share your love

रिपोर्ट: मुकेश बछेती

पौड़ी: जिलाधिकारी पौड़ी का पदभार संभालने के बाद जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आज जिला योजना की पहली समीक्षा बैठक ली। जिसमें जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में जिला योजना, राज्य योजना, केंद्र पोषित योजना पर समीक्षा की गई । इसके साथ ही 20 सूत्रीया क्रियाक्रम की भी बैठक में समीक्षा की गई। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि कि जनपद परिव्यय 79 करोड़ रुपए का है,जिसमे से 75 करोड़ रूपये की घन राशि जनपद को मिल गए है। जिससे जनपद में विकास योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जनपद में चल रही योजनाओं में से 90% योजना का काम लगभग पूरा हो चुका है,जबकि शेष योजनाओं में काम लगातार जारी है। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी विभागों को वितरित किए गए। धनराशि को समय से खर्च करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पेजल निगम व सिचाई विभाग से धीमी कार्य प्रगति के कारण इन विभागों से उनके द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिन विभागों की कार्य प्रगति बहुत धीमी है उन सभी विभागों को जिलाधिकारी ने साफ चेतावनी दे दी है कि जनपद में के विकास कार्य में हो रही देरी में संबंधित विभाग के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।