देहरादून।।
जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ कि महत्वपूर्ण बैठक।।
अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर ली विस्तृत जानकारी ।।
अस्पतालों में दवाएं, रोगियों के लिए बैड की उपलब्धता बनाए रखने के भी दिये निर्देश।।
किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तैयारी के दिए निर्देश-DM
देहरादून में संक्रिमत चार मरीज हुए ठीक।।
बाकी के 14 का अस्पताल में चल रहा उपचार।।
संक्रमण के संदिग्ध 48996 व्यक्ति सामुदायिक निगरानी में।।।
तो वही 51 व्यक्तियों के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए।।
जबकि 38 जमातियों को इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन में रखा गया है।।