देहरादून।।
दस दिन बाद कब्र से निकाला गया मृतक अनीश का शव।।
मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में की गई शव निकालने की कार्यवाही।।
पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम की पूरी कार्यवाही।।
मृतक अनीश का विसरा भी रखा गया सुरक्षित।।
परिजनों ने डीएम को प्रार्थना पत्र दे जताई थी हत्या की आशंका।।
DM के आदेशों पर ही कब्रिस्तान में दफनाए शव को निकाला गया बाहर।।
दस दिन पहले मृतक द्वारा आत्महत्या करने की बात आई थी सामने।।
लेकिन परिजनों ने अनीश की हत्या होने की जताई आशंका।।
अब कोतवाली पुलिस को पीएम रिपोर्ट का है इंतजार।।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कांवली रोड का है मामला।।