03 वारंटियों तथा अवैध खुखरी के साथ 01 अभियुक्त सहित कुल 04 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून
03 वारंटियों तथा अवैध खुखरी के साथ 01 अभियुक्त सहित कुल 04 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में वारंटियों तथा संधिक्त व्यक्तियों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
1- थाना प्रेमनगर
लम्बे समय से फरार चल रहे 02 वारंटियों को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अभियुक्त सलीम खान को वाद संख्या 3593/2013 धारा 138 एन0आई0 एक्ट तथा राम सेवक को वाद संख्या 1813/18 धारा 60 आब0 अधि0 को उनके मस्कन से आज दिनांक 29.09.23 को प्रेमनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1. सलीम खान पुत्र स्व0 श्री बाबू सैफी निवासी लोवर कोल्हूपानी नजदीक नन्दा की चौकी थाना प्रेमनगर
2. राम सेवक पुत्र श्री रामेश्वर निवासी नन्दा की चौकी पुल के नीचे प्रेमनगर देहरादून
*2- कोतवाली डालनवाला*
*कई वर्षों से फरार चल रहे 01 वारण्टी को डालनवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अभियुक्त रिहान को वाद संख्या- 604/29, धारा -363,366,368 IPC के संबंध में आज दिनांक 29.09.23 को पुलिस ने उसके घर से किया गिरफ्तार।
*नाम पता अभियुक्त*
1- रिहान पुत्र खुर्शीद,उम्र-40 वर्ष, निवासी मोहल्ला बाद्दुद्दीन,कस्बा गंगोह, थाना-गंगोह , जनपद- सहारनपुर (उ.प्र)
*3- थाना रायपुर*
अवैध खुखरी के साथ 01 शातिर अभियुक्त को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,
चैकिंग के दौरान अंबेडकर पार्क ऋषि नगर सहस्त्र धारा रोड से एक अभियुक्त को आज दिनाँक 29/09/23 को रायपुर पुलिस ने अवैध खुखरी के साथ किया गिरफ्तार।
नाम पता अभियुक्त
1- मनीष पुत्र बाबूलाल निवासी ऋषि नगर रायपुर देहरादून उम्र 35 वर्ष