वन के होने से हमें शुद्ध वायु मिलेगी, जल प्राप्त होगा, हरियाली चारों तरफ रहेगी, मवेशीयों को चारा मिलेगा: वीरेन्द्र सिंह बिष्ट

Share your love

रिपोर्ट: मुकेश बछेती

पौड़ी: पौड़ी में आज उत्तराखण्ड वन पंचायत सलाहकार परिषद वीरेन्द्र सिंह बिष्ट के अध्यक्षता में वन प्रभाग पौड़ी द्वारा कण्डोलिया- ल्वाली मोटर मार्ग के उपरी वन भूमि पर हरेला पर्व कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।

उन्होने सभी राज्यवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाऐं दी। इस दौरान बुरांश, बांज, देवदार, काफल आदि के पेड़ लगाए गए। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिष्ट ने कहा कि राज्य में हरेला पर्व हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है, कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिह रावत  ने हरेला पर्व के दौरान पूरे राज्य भर में 2 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की सहयोग से इस लक्ष्य को पूरा किया जायेगा।

14 अगस्त 2020 तक हरेला पर्व को मनाया जाना है। जिसमें वन पंचायते, ग्राम सभाऐं, स्वयंसेवी संस्थाऐं एवं सभी संस्थान बढचढ कर भाग ले रहे है। कहा कि वन के होने से हमें शुद्ध वायु मिलेगी, जल प्राप्त होगा। हरियाली चारों तरफ रहेगी तो हमारें लोगों को लाभ मिलेगी मवेशीयों को चारा मिलेगा। वन की उपयोगिता को स्वीकार करना पडे़गा एवं हमें वनों की रख रखाव एवं इसका संबर्द्धन करना पडेगा। हरेला पर्व खुशहाली का पर्व है। उन्होने सभी राज्यवासी को हरेला पर्व वृक्षारोपण कार्यो में योगदान करने की अपील की। इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *