रिपोर्ट: कार्तिक बिष्ट
रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड का परीक्षाफल हर साल जून के पहले हफ्ते ही घोषित कर दिया जाता था पर इस बार कोरोना महामारी ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा से लेकर परीक्षाफल घोषित करने के कार्यक्रम को पीछे धकेल दिया। इस बार कोरोना संकट की तमाम दुश्वारियों के बीच बोर्ड की शेष परीक्षाएं ही जून के दूसरे पखवाड़े में आयोजित करनी पड़ीं थी जिसका परिणाम कल घोषित होने जा रहा है।
इस विषय मे जानकारी देते हुए उत्तराखंड बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 29 जुलाई को परीक्षाफल सुबह 11बजे घोषित किया जाएगा, जिसको प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे रामनगर उत्तराखंड बोर्ड परिसर में पहुंचकर घोषित करेंगे।