

संवाददाता-मुकेश बछेती
पौड़ी| भारतीय जनता पार्टी के श्रीनगर से विधायक रहे बृजमोहन कोटवाल का कुछ दिन पूर्व निधन हुआ था और उनके परिवार से मिलने आजे प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पहुंचे।
अरविंद पांडे ने बताया कि आज बृजमोहन कोटवाल के परिवार को दुख की इस घड़ी में संवेदना देने आए हैं और उन्होंने भगवान से प्रार्थना कि उनके परिवार को ऐसी परिस्थिति से लड़ने के लिए शक्ति प्रदान करें । वही जनता पार्टी के नेता लगातार देहरादून और दिल्ली से पहाड़ो की तरफ आ कर रहे लोगों के साथ मिल रहे हैं,जिससे लोगों में भी काफी आक्रोश है। कुछ दिन पूर्व पौड़ी के विधायक मुकेश कोली देहरादून से आने के बाद सीधे अपने विधानसभा का भ्रमण कर रहे थे जहां उन्होंने न मास्क का प्रयोग किया और ना ही सामाजिक दूरी बनाई तो दूसरी ओर यम्केश्वर से विधायक रितु खंडूरी दिल्ली से आकर सीधे अपनी विधानसभा में के लोगों से मिलने पहुंचे ।इसके बाद कांग्रेस के लोगों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है नियमानुसार बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन तक होम कोरेंटिन रहना है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता इन सभी नियमों को ताक पर रखकर लगातार नियम तोड़कर जनता से संवाद करने पहुंच रहे हैं। वही इस विषय पर अरविंद पांडे ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टी के लोगों से आग्रह किया है कि वह स्वयं इन बातों का ध्यान रखें और जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं वह स्वयं उचित दूरी का ध्यान रखें। मगर अरविन्द पांडे ये भूल गए कि वे भी खुद देहरादून से पौड़ी आये जिस बीच न उन्होंने मास्क पहना था और न ही सोशल डिटेनसिंग का पालन किया था।